उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
01 फ़रवरी, 2023:
दुद्धी : करीब 1 साल 7 महीने से अभी तक 2.500 कि०मी० जिसकी लागत रु० 196.79 लाख रुपये है पूर्ण नही हो पाई है इसमें ऊपर से घटिया सड़क का निर्माण भी किया जा रहा मानक की विपरीत बन रहे इस सड़क का हाल बेहाल होने में समय नही लगेगा।
कही बिना गिट्टी के ही सड़क को प्लेन कर उस पर पेंटिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है।
रोड बना रहे ठेकेदार मनमाने ढंग से सड़क का निर्माण कर रहे है आपको बता दे कि जनपद सोनभद्र से राज्य सड़क निधि 5054 योजनान्तर्गत करमदाहा टोला ( भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय) तक सम्पर्क मार्ग के निर्माण कार्य जो कि 2.500किमी० लागत 196.79लाख का जिसका शिल्यान्यास श्री केशव प्रसाद मौर्य माननीय उपमुख्यमंत्री , उत्तर प्रदेश के द्वारा 24 जून 2021 को किया गया था।
इस बन रहे रोड की गुणवत्ता जाचने या देखने कोई जिमेदार नही आ रहा जिससे ठेकेदार मनमाने ढंग से घटिया सड़क का निर्माण कर रहे है।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad