नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
22 फ़रवरी, 2023:
बलिया उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 16.02.2023 से शुरु हो रही परीषदीय परीक्षा 2023 10वीं व 12वीं की परीक्षा जनता इण्टर कालेज नगरा जनपद बलिया में संचालित की जा रही थी।
दिनांक 21.02.2023 को परीक्षा के दौरान केन्द्र व्यवस्थापक व अन्य सहयोगियो द्वारा प्रवेश पत्र मिलान व फोटो चेकिंग के समय अभियुक्तगण 1.आनन्द कुमार यादव पुत्र हरेन्द्र यादव ग्राम बरखरा थाना सुखपुरा बलिया 2.आदिल अंसारी पुत्र जैनुल अंसारी ग्राम पाल चन्द्रहा थाना नगरा बलिया 3.मनीष कुमार पुत्र रामभजन ग्राम सिकन्दरापुर थाना भीमपुरा बलिया 4.धीरेन्द्र यादव पुत्र मंगल यादव ग्राम डेहरी शंकरपुर थाना नगरा जनपद बलिया 5.अनीश कुमार पुत्र राजेश राम ग्राम ताड़ीबड़ा महुआं थाना नगरा जनपद बलिया 6.राहुल राजभर पुत्र बलिराम राजभर ग्राम ताड़ीबड़ागाँव अखरही थाना नगरा जनपद बलिया 7.रजनीश कुमार पुत्र राकेश प्रसाद ग्राम ताड़ीबड़ागाँव मदहीया थाना नगरा जनपद बलिया 8.अंकित कुमार पुत्र अच्छे लाल ग्राम पालचन्द्रहा सरजापुर थाना नगरा जनपद बलिया 9.अमित कुमार पुत्र हरेन्द्र राम ग्राम पालचन्द्रहा सरजापुर थाना नगरा जनपद बलिया 10.हिमांशु कुमार पुत्र रविन्द्र प्रसाद ग्राम ताड़ीबड़ागाँव महुआं थाना नगरा जनपद बलिया 11.विपुल कुमार पुत्र लाल बहादुर ग्राम लहसनी थाना नगरा जनपद बलिया को दूसरे विद्यार्थी की परीक्षा देते हुए पकड़ा गया।
जिसको थाना स्थानीय को सुपुर्द करते हुए थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad