नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
18 फ़रवरी, 2023:
बलिया बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत विकास खण्ड हनुमानगंज में नारी चौपाल एवं एकल कन्या अभिभावक सम्मान, प्रोजेक्टर के माध्यम से घरेलू हिंसा कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न एवं बाल विवाह एवं मिशन शक्ति के बारे में लघु फिल्म के माध्यम से जागरूक किया गया।
जिसमें कुल 25 एकल अभिभावक को सम्मान पत्र, शाल, बेबी टोपी, बेबी किट एवं मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती पूजा सिंह, जिला समन्वयक श्रीमती निकिता सिंह एवं सी०डी०पी०ओ०. सुपरवाइजर एवं आगनवाडी कार्यकत्री ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहे।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad