नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
18 फ़रवरी, 2023:
दिन शनिवार तारीख 18 फरवरी महापर्व के रूप में मनाया जा रहा भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह। देर रात से ही शहर के बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर पर शिव भक्तों का जुनून देखते बन रहा है। पूरा शहर भक्ति मय हो गया है। हर कोई स्नान ध्यान कर भगवान भोले नाथ के दरबार मे पहुंच रहे है। हांथो में पूजा की थाली, गंगा जल,बेलपत्र, भांग,धतूरा, चन्दन लिए भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे है।
विश्व प्रसिद्ध शिवालय बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर को फूलों और रंग बिरंगे झालरों से सजाया गया है। शिवालय के मुख्य दरवाज़े से लगभग 1 किलो मीटर की लंबी कतार देखने को मिली जिसमे महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा रही। पूरा शहर भगवान शिव और माता पार्वती के जयकारे से गूंज रहा है। शहर में जहाँ तहां शिव बारात को लेकर झाकियां बनाई गई तो कही विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी अलौकिक और अद्भुत नज़ारा देखते बन रहा है।
बलिया शहर में स्थित बाबा बालेश्वर नाथ का शिवालय का इतिहार काफी रोचक है कहते है यहां का शिव लिंग रेत अर्थात बालू से बना है और इसी लिए यहां भगवान शिव के लिंग को बाबा बालेश्वर नाथ से प्रचलित और अनेक मान्यताओं से जुड़ा है। महाशिवरात्रि पर भक्तो की लंबी कतार देख अंदाजा लगा सकते है कि आज के दिन को शिव भक्त किस तरह से सेलिब्रेट करते है इस दिन को महापर्व के रूप में मनाया जाता है।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad