नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
16 फ़रवरी, 2023:
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 16.02.2023 से शुरु हो रही परीषदीय परीक्षा 2023 10वीं व 12वीं की परीक्षा गोल्डेन पब्लिक स्कूल पकहाँ बिनहा जनपद बलिया में संचालित की जा रही थी परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षकों द्वारा प्रवेश पत्र मिलान व फोटो चेकिंग के समय अभियुक्त अंकित कुमार प्रसाद पुत्र स्वामीनाथ प्रसाद सा0 कुसौरी खुर्द थाना सहतवार जनपद बलिया को दूसरे विद्यार्थी की परीक्षा देते हुए पकड़ा गया जिसको तत्काल थाना स्थानीय को सुपुर्द करते हुए थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 16.02.2023 से शुरु हो रही 10वीं व 12वीं की परीक्षा चैनराम बाबा इण्टर कालेज कस्बा सहतवार में संचालित की जा रही थी परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षकों द्वारा प्रवेश पत्र मिलान व फोटो चेकिंग के समय अभियुक्त दीपू कुमार चौहान पुत्र चन्द्रिका चौहान सा0 कुसौरी खुर्द थाना सहतवार जनपद बलिया को अपने भाई की परीक्षा देते हुए पकड़ा गया।
जिसको तत्काल थाना स्थानीय को सुपुर्द करते हुए थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad