नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
15 फ़रवरी, 2023:
बलिया पुलिस अधीक्षक श्री राज करन नय्यर के निर्देशन मे अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे दिनांक 14.02.2023 को थाना रेवती के प्रभारी निरीक्षक श्री हरेन्द्र सिंह व उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र दत्त मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर चोरी के सामान के साथ 03 नफर अभियुक्तों 1- राजकुमार चौहान उर्फ टिन्कू पुत्र वशिष्ठ चौहान निवासी गायघाट थाना रेवती जनपद बलिया 2- सनी साहनी पुत्र कामेच्छा साहनी निवासी बहादुर पुर दतहां थाना रेवती जनपद बलिया 3- अजय साह पुत्र राजकुमार साह निवासी भिसिया थाना रेवती जनपद बलिया को छेडी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त राजकुमार चौहान के पास से एक बोरे में एक पिस मिक्सर,एक पिस होम थियेटर,एक पिस साउण्ड बाक्स तथा 01 अदद अवैध तमंचा मय 01 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ तथा अभियुक्त सनी साहनी के पास से एक बोरे में 01 इलेक्ट्रानिक केतली, एम0आई कम्पनी की एक टीवी, 02 अदद पंखा व एक अदद नाजायज चाकू भी बरामद किया गया एवं अभियुक्त अजय साह के पास से एक अदद सब्बल व एक बोरे में 01 एम0आई0 कम्पनी की एलईडी टीबी व एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 13.02.2023 को थाना रेवती अंतर्गत चौरसिया इलेक्ट्रानिक गायघाट विशुनपुरा की दुकान से हुयी चोरी के संबंध में प्राप्त सूचना पर थाना रेवती पर मु0अ0सं0 45/23 धारा 380 भादवि0 बनाम अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर चोरों की तलाश की जा रही थी जिस क्रम में आज रेवती पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुयी है ।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad