नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
13 फ़रवरी, 2023:
बलिया स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व विधायक, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पण्डित राम लक्षन तिवारी
की 33वीं पुण्यतिथि अध्यापक भवन राम लीला मैदान के सामने बलिया में सादगी पूर्ण तरीके से आयोजित किया गया
,कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राम तिवारी ने किया इस अवसर पर उनकी स्मृति में नया जीवन फिजियोथेरेपी सेन्टर का शुभारंभ किया गया ,उपस्थित वक्ताओं ने स्वर्गीय राम लक्षन तिवारी द्वारा देश की स्वन्त्रता आंदोलन में किये गए संघर्ष और उनके जेल यात्राओं को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया
श्रद्धांजलि सभा मे मुख्य रूप से उपस्थित स्वन्त्रता संग्राम सेनानी पण्डित रामविचार पाण्डेय, डॉ विजय प्रताप आर्य प्रदेश उपाध्यक्ष हिन्दू जागरण मंच ,जनार्दन राय, डॉ चंद्रशेखर उपाध्याय, जितेंद्र सिंह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ ,अजय मिश्र मंत्री ,अजीत तिवारी जी,शम्भू नाथ चौरसिया जी,रघुवंश उपाध्याय जी ,अजीत सिंह तथा अनेकानेक गण्यमान्य लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया अन्त में डॉ अश्विनी कुमार तिवारी जी ने श्रद्धांजलि सभा मे उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad