नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
11 फ़रवरी, 2023:
बलिया पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नय्यर के निर्देशन में जनपद में अपराध एंव अपराधियों एवं अवैध शराब की तस्करी व निष्कर्षण के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 09.02.2023 को थाना बासडीह रोड के उ0नि0 श्री अल्पेश्वर हमराही फोर्स व SOG बलिया की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त पूर्व सूचना पर एक गाड़ी महिन्द्रा स्कार्पियो में तस्करी हेतु ले जा रहे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 02 नफर अभियुक्तों 1. रामजी सिंह पुत्र शंकर सिंह निवासी इंदरपुर नई बस्ती थाना फेफना जनपद बलिया 2.अली हुसैन पुत्र शमीम हुसैन निवासी फिरोजपुर थाना चितबड़ागाँव जनपद बलिया को बारा दुआरिया पुल छोड़हर के पास से गिरफ्तार किया गया ।
उपरोक्त वाहन की नियमानुसार तलाशी में 480 टेट्रा पैक कुल 86.4 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया ।
उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगणों का चालान माननीय न्यायालय कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad