नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
09 फ़रवरी, 2023:
बलिया पहुँचे योगी सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने बलिया जिला चिकित्सालय का नीरीक्षण करने पहुंचे । जहाँ निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में बहुत सी कमियां देखने को मिली।वही मंत्री ने मरीज को बेड पर कैसे लिटाया जाता हैं डॉक्टर को बताया।
मंत्री के साथ आगवानी करने पहुँचे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल की सारी कमियों को प्रभारी मंत्री के सामने रखा। प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि जिला चिकित्सालय में बहुत सी कमियां हैं यहां रेडियोलॉजिस्ट की कमी है बहुत ऐसी चीजें हैं जो नहीं है जो कमियां है।
उसको दुर करने का प्रयास किया जायेगा जितना जल्दी होगा ट्रामा सेंटर को शुरू कराया जाएगा इस जिले का प्रभारी मंत्री भी हूं वही मीडिया के जिला चिकित्सालय में कवरेज के दौरान सीएमएस के दिए गए धमकी के सवाल पर कहा कि मुयाना कर लेता हूं उसके बाद आप लोगों से बात करता हूं।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad