उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
230 जनवरी 2023:
दुद्धी/ सोनभद्र| अखिल भारतीय वन जन अधिकार यूनियन की अध्यक्ष सुकालो गोंड व पूर्व मंत्री विजय गोंड के नेतृत्व में आदिवासियों ने तहसील मुख्यालय पहुँच कर जिलाधिकरी के नाम ज्ञापन उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र मिश्रा को सौंपकर पूर्व में सौंपे गए सामूहिक दावों को स्वीकार किये जाने की मांग की |कहा कि अगर आदिवासियों द्वारा प्रस्तुत दावों को जल्द से जल्द नहीं माना गया तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे|
दिए ज्ञापन में अवगत कराया है कि हम सभी ग्राम वासियों द्वारा सन 2018 में वनाधिकार कानून 2006 के तहत सामूहिक दावे दायर किए गए थे। जिसमें 2022 में अक्टूबर में भी हमने दुद्धी तहसील के 8 और गांव के सामूहिक दावे किए थे। कुल 22 गांव के सामूहिक दावे हमारे द्वारा किए गए लेकिन अभी तक हमारे दावों पर सरकार और प्रशासन द्वारा कोई सुध नहीं ली गई है। जबकि 15 नवंबर 2022 को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सोनभद्र के बभनी क्षेत्र में आगमन पर वनाधिकार कानून को लागू करने पर काफी जोर दिया गया था। बड़ी दुर्भाग्य की बात है कि इस संगठन की अध्यक्षा सुकालो गोंड द्वारा जब मुख्यमंत्री के आगमन पर सम्मेलन में शामिल होने गए तो उन्हे बभनी थाने की पुलिस द्वारा कार्यक्रम स्थल से अवैध तरीके से बुला कर पूरे कार्यक्रम के दौरान उन्हें थाने पर बैठाए रखा। जबकि हम इस कार्यक्रम में शामिल हो कर अपनी परेशानी पर मुख्यमंत्री से चर्चा करना चाहते थे |
इन तमाम गांव द्वारा दायर किए गए दावों पर प्रशासन द्वारा कोई काम नहीं किया जा रहा है। जिसकी सूची साथ संलग्न है |
इस संबंध में हम तमाम ग्रामवासी कई बार आपसे व संबंधित उप जिलाधिकारी से भी मिले है लेकिन इस सम्बंध में अभी तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है। इस विषय पर हमें जानकारी दे कर जल्द से जल्द सूचित किया जाए। अन्यथा हम सभी गांव आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।
इस मौके पर राजकुमारी भुइयां ,किस्मतिया ,जगदीश ,कैलाश ,शिवबरिया ,लक्ष्मीनिया ,सुगवा ,रामवृक्ष ,राजेन्द्र ,रामलखन ,मनराज आदि आदिवासी मौजूद रहें|
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad