डेढ़ दशक पहले बने क्षेत्र पंचायत निधि से महाविद्यालय से करमदाहा हुआ है डब्ल्यूबीएम सड़क का निर्माण
सैकड़ो परिवारों सहित हजारों लोगों को इस मार्ग से होता है आना जाना
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
29 जनवरी 2023:
दुद्धी/ सोनभद्र| राजकीय महाविद्यालय से करमदाहा तक सन 2008 -09 में निर्मित डब्लूबीएम सड़क पर लगभग 50 मीटर सड़क की सोलिंग उखाड़कर और मार्ग पर ईंटो की छल्ली लगाकर मार्ग अवरुद्ध किये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार की दोपहर जमकर प्रदर्शन किया और मार्ग पर सोलिंग हटा रहे मजदूरों को काम करने रोक दिया | सूचना पर पहुँची 112 डायल पुलिस ने काम को रोकते हुए दोनों पक्षों को कोतवाली बुलवाया है|
मल्देवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन जायसवाल ने कहा कि यह मार्ग डिग्री कालेज से करमदाहा तक जाती है जो कैलाश कुंज द्वार पर्यटन स्थल तक जुड़ जाती है ,इस मार्ग से सैकड़ो परिवारों के साथ हजारों लोगों का आना जाना होता है |इस मार्ग पर करीब तीन दशक से लोगों का आना जाना होता है वहीं डेढ़ दशक पहले क्षेत्र पंचायत निधि से इस मार्ग पर डब्ल्यूबीएम सड़क की निर्माण कराया जा चुका है |
कर्तमान में पीडब्ल्यूडी विभाग से 1करोड़ 96 लाख की राशि से ढाई किमी पीसीसी सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है तो क़स्बे के एक एक व्यक्ति द्वारा महाविद्यालय के बाउंड्री से लगे सड़क को अपनी जमीन बताकर सड़क पर बिछाई गई सोलिंग उखड़वाकर मार्ग के आरंभ स्थल पर ईंटो की ढ़ेर रखवाकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है |
अधिवक्ता छोटेलाल व गोरख अग्रहरी ने कहा कि अमुक व्यक्ति की जमीन महाविद्यालय में पूर्व में दान दी जा चुकी है जो अब रास्ते की जमीन को हथियाने के फिराक में हैं इसे आम जनमानस के हितों के साथ खिलवाड़ बताते हुए इस प्रकरण में जिलाधिकारी से हस्तक्षेप करने की मांग की है | इस मौके पर जसवंत मौर्या ,मेराज कादरी ,टिंकु ,वीरेंद्र अग्रहरी ,औरंगजेब,मदन शर्मा , विनोद शर्मा के साथ अन्य ग्रामीण मौजूद रहें|
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad