धूमा के सचिव अरुण यादव पर लगा पात्रता चयन में पैसा मांगने का आरोप
विकास खण्ड कार्यालय पहुँच कर पीड़िताओं ने बीडीओ से की शिकायत ,सौंपा ज्ञापन
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
27 जनवरी 2023:
दुद्धी/ सोनभद्र| विकास खण्ड दुद्धी के झारखंड के सीमावर्ती धूमा गाँव के तीन युवतियों ने तहसील मुख्यालय पर 25 तारीख को आयोजित सामूहिक विवाह की पोल खोल कर रख दिया है | आज उपजिलाधिकरी कार्यालय पहुँचकर पीड़ित युवतियों ने मामले को अवगत कराते हुए बयां दर्ज कराते हुए स्थानीय खण्ड विकास कार्यालय पहुँचकर बीडीओ सुनील कुमार सिंह से अपनी व्यथा सुनाई और इस प्रकरण में ज्ञापन सौंपा
| अपनी अपनी माँ के साथ विकास खण्ड कार्यालय पहुँची धूमा निवासी युवतियां चिंता ,सुनीता व गीता ने बताया कि उनका विवाह तय हो गया है और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में शादी के लिए आवेदन डाला था , जिसकी जांच में आये सचिव अरुण कुमार यादव गांव में आये थे और हम लोगों को आयोजित विवाह में शामिल करने के लिए 20हजार रुपये हम लोगों से अलग मांग किये ,रकम नहीं देने पर हम सभी का नाम पात्रता से बाहर कर दिया जिससे हम लोगों का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में विवाह नहीं हो सका उन्होंने सम्बंधित सचिव के ऊपर कार्रवाई की मांग की जिस पर बीडीओ ने मामले की जांच करवाने का आश्वाशन दिया और कहा कि यदि आप सभी सामूहिक विवाह से वंचित रह गयी है तो फरवरी में होने वाले सामूहिक विवाह में आप लोगों का विवाह करा दिया जाएगा|
” धूमा गांव के तीन युवतियों को अपात्र किया गया है पैसे की मांग बेबुनियाद है मेरे द्वारा पैसे की मांग नही की गई है |”
अरुण यादव
ग्राम पंचायत अधिकारी ,धूमा
कई शादी शुदा जोड़ो की भी कराई गई शादी
दुद्धी| सूत्रों के मुताबिक दुद्धी में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक में कई शादी शुदा जोड़ों की भी पुनः शादी करा दी गई ,अगर इसकी जांच कराई जाए तो कई जोड़े ऐसे ऐसे मिलेंगे जिनकी शादी पहले ही हो चुकी है | हुमेलदोहर में एक चार माह पूर्व शादी हुई युवती से इस विवाह में शामिल करने के लिए पैसे की मांग की जा रही थी पैसा नही देने पर इसे शादी में नहीं कराया गया| उस युवती की चार माह पूर्व हो चुकी है
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad