क़स्बे के काली मंदिर के संचालित एक बैंक के कर्मी के खिलाफ महिला ने लगाई गम्भीर आरोप
कथित बैंक कर्मी के घर में झाड़ू बर्तन व खाना बनाने का काम करती थी महिला
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
26 जनवरी 2023:
दुद्धी/ सोनभद्र| स्थानीय क़स्बे के निवासी एक विधवा महिला ने क़स्बे में संचालित एक राष्ट्रीयकृत बैंक के एक कर्मी के खिलाफ जबरन शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है ,महिला ने क़स्बा चौकी में लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है |
दिए तहरीर में कहा है कि पीड़िता अबला नारी है प्रार्थिनी के पति का स्वर्गवास हो गया है,पीड़िता किसी तरह से बर्तन मांज कर व खाना बनाने का काम करके अपना व बच्चों का पालन पोषण करती है |
जो जाति की दलित है ,कहा कि दुद्धी में संचालित एक बैंक में कर्मचारी के यहां बर्तन मांजने एवं खाना बनाने का काम करती है |घटना दि० 18-1-2023 को समय करीब 7-30 बजे शाम की है प्रार्थिनी नित्य की भाँति बैंक कर्मी के यहां जाकर खाना बनाने का काम कर रही थी कि उसी समय उक्त बैंक कर्मी पकड़कर जबरदस्ती बलात्कार किया ,जब वह विरोध की तो आरोपी जातिसूचक गाली देते हुए जबरदस्ती उसके साथ मुँह काला किया |तथा बोला कि अब हमारे घर मत आना हमको जो करना था कर लिये हम दूसरा काम करने वाली को खोज लिये हैं ,हमारा कोई कुछ नही कर पायेगा। थाना पुलिस सब देख चुके है हम बहुत पहुँच वाले हैं|
दलाल मामले को दबाने में जुटे
दुद्धी| पीड़ित महिला के मामले में कुछ दलाल कथित बैंक कर्मी से मिलकर मामले को दबाने में जुट गए है ,दलालों ने बैंककर्मी से साठ गांठ कर पुलिस में अपनी पहुँच बताकर उसका बाल बांका नहीं होने का अस्वासन भी दिया है|
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad