उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
24 जनवरी 2023:
महुली। दुद्धी ब्लाक के पतरिहा ग्राम पंचायत में पीडब्ल्यूडी सड़क के नवीनीकरण में ठेकेदार द्वारा मानकों की अनदेखी किए जाने की शिकायत पर जेई ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। जेई राजेश कुमार शर्मा ने मौके पर पटरी निर्माण, साफ- सफाई एवं पेंटिंग के कार्यों की गुणवत्ता परखी।
उन्होंने मानक के अनुसार कार्य नहीं होने पर ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई और गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने की हिदायत दी। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बुंदेल चौबे, बीडीसी रामनरेश सिंह पठारी, अरविंद दूबे, अशर्फी राम, वृजमोहन यादव, चंद्र मणि यादव सहित गांव के की लोग उपस्थित रहे।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad