उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
24 जनवरी 2023:
दुद्धी सोनभद्र भाजपा नेता सुरेंद्र अग्रहरि ने दुद्धी में 6 हाई स्पीड लाइट लगाने के लिए राज्यसभा सांसद श्रीमान हरदीप पुरी जी के द्वारा भेजा गया था जिसमें खंड विकास अधिकारी दूधी के द्वारा टेंडर फॉर्म नहीं दिए जाने के कारण श्री अग्रहरी ने तत्काल इसकी जानकारी जिलाधिकारी महोदय से जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद हरदीप पुरी जी के सांसद कोटे से छह हाई मास्क लाइट की टेंडर निकली थी जिसकी अंतिम तिथि 24 एक 2023 तक था जिसमें खंड विकास अधिकारी के द्वारा टेंडर फॉर्म ना देने से फार्म नहीं भरा जा रहा है।
जिससे सरकार के विकास कार्यों के अनुरूप दुद्धी खंड विकास अधिकारी के ऊपर सवालिया निशान पैदा हो रहा है सुरेंद्र अग्रहरि ने इस पर तत्काल जांच कर फॉर्म दिलवाने और भरवाने की जिलाधिकारी से गुहार लगाई है।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad