उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
18 जनवरी 2023:
दुद्धी/सोनभद्र| दुद्धी प्रधान संघ उपाध्यक्ष गुंजा देवी के नेतृत्व में बुधवार की दोपहर दर्जन भर प्रधानों ने विभिन्न मांगों को लेकर बीडीओ सुनील कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा| जिस पर बीडीओ श्री सिंह ने प्रधानों की मांगों के समाधान के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजकर अवगत कराने का आश्वाशन दिया है|

दिए ज्ञापन में प्रधानों ने अवगत कराया कि मनरेगा योजना में कार्य स्थल पर ही एनएमएमएस एप के माध्यम से दिन में दो बार उपस्थिति प्रमाणित करना अनिवार्य किया है ,जबकिं अधिकांश ग्रामों में नेटवर्क की समस्या के कारण एनएमएमएस एप के माध्यम से मजदूरों की उपस्थिति अंकित नही हो पा रही है तथा मस्टरोल शून्य हो जा रहा है ,भारत सरकार के ग्रामीण विभाग मनरेगा डिवीजन द्वारा जारी 23 दिसम्बर 2022 के उक्त आदेश वापस लिए जाए , मानदेय 213 प्रतिदिन की मजदूरी बढ़ाकर 400 रु प्रतिदिन किये जाने के साथ मेसन की मजदूरी मजदूरों के साथ भुकतान किये जाने की मांग उठाई| इसके साथ ही केयर टेकर ,पंचायत सहायक व प्रधान कि मानदेय की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा अलग से किये जाने का वादा मुख्यमंत्री द्वारा किया गया इसे तत्काल अमल में लाया जाए|

पांच लाख तक का मैटेरियल का भुगतान करने का अधिकार ग्राम पंचायत को दिया जाए , मनरेगा का भुकतान समय ना होने पर सप्लायर मैटेरियल देने में आनाकानी करते है हुए कार्यों का भुगतान एक माह के अंदर कराये जाने की मांग के साथ प्रधानमंत्री आवास / मुख्यमंत्री आवास / शौचालय बनाने के लिए स्थानीय नदी नालों से बालू बोल्डर प्रयोग किये जाने की अनुमति दिए जाने की मांग की|इस मौके पर बीडर प्रधान सुरेश चन्द , दिघुल प्रधान जगतनारायण , तुर्रीडीह प्रधान विध्वंत कुमार , ग्राम प्रधान फुलवार दिनेश यादव , हथवानी आनंद यादव, महुली प्रधान अरविंद जायसवाल , गुलालझरिया प्रधान त्रिभुवन यादव , बरखोरहा प्रधान सुरजमन यादव ,सरिता देवी ,जयबाबु आदि प्रधानगण मौजूद रहे|
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad
 
         
                                                                                               




