विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी दे कर किया गया सम्मानित
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
12 जनवरी 2023:
दुद्धी/ सोनभद्र: 36 वे अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान मैत्रीपूर्ण एक दिवसीय महिला मैच का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि विकास माहेश्वरी ( ग्रासिम इंडस्ट्रीज) के द्वारा फीता काट कर किया गया।

मैच के दौरान एम पी की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खो कर 184 रन बनाए।जिसमे शानदार बल्लेबाजी करते हुए पायल बाल्मीकि ने एक छक्का और 18 चौका की मदद से नाबाद 100 रन बनाए , जानवी ने 6 चौका की मदद से 27 रन बनाए वहीं शांति ने 22 रन और हरिप्रिया ने 14 रन बनाए।गेंदबाजी करते हुए यूपी के गेंदबाज अर्चना ने 2 विकेट व शालिनी ने 1 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी के बल्लेबाजों ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खो कर 144 रन बनाए।जिसमे प्रिया ने चार चौका की मदद से 37 रन सालिनी ने 5 चौका की मदद से 28 रन व शिवानी ने 5 चौका की मदद से25 रन बनाए।

गेंदबाजी करते हुए एमपी के गेंदबाज पायल बाल्मीकि ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट शांति ने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए।इस तरह से एमपी की टीम ने यूपी की टीम को 40 रन से पराजित किया।उत्कृष्ट खेल के लिए एमपी की आल राउंडर खिलाड़ी पायल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

महिला मैच के प्रायोजक वरिष्ठ समाजसेवी रविन्द्र जायसवाल रहे आयोजक समिति के अध्यक्ष सुमित सोनी के प्रयास से यह सफल आयोजन हुआ जिसमें महिला मैच के विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी ,व्यक्तिगत पुरस्कार व नगद धनराशि अतिथियों के द्वारा दिया गया।इस दौरान विशिष्ट अतिथि बिभुधर पांडेय प्रमोद मोहंती संदीप जायसवाल राखी जायसवाल भानेंद्र सिंह राजकुमार अग्रहरि रामेश्वर राय सुरेंद्र अग्रहरि टुन्नु खान आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन सुनील जायसवाल व सलीम खान ने संयुक्त रूप से किया।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad
