नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
31 जनवरी 2023:
बलिया जनपद के उदय मान कराटे खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन हो रहे राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता लखनऊ के चौक स्टेडियम में 29 जनवरी को हुआ जिसमें बलिया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण पदक 2 रजत पदक तथा 3 कांस्य पदक अपने नाम किया खिलाड़ियों के नाम निम्न है युवराज सिंह यादव सीनियर आयुवर्ग में -68 किलो ग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक और under-21 -68 किलोग्राम में स्वर्ण पदक,अमित वर्मा अंडर 21 आयु वर्ग में – 84 किलो भार वर्ग में रजत पदक , रोहित राजभर 21 वर्ष आयु वर्ग में – 50 किलोग्राम काश्य पदक और राजवीर सिंह +84 किलो भारवर्ग में कांस्य पदक वही बालिका वर्ग में गरिमा सिंह सीनियर -50 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक और अंडर 21 आयु वर्ग -50 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीत हासिल किए।
स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ बलिया के सचिव सुमित झा कोच के रूप वहां उपस्थित रहे और संस्था के अन्य सदस्यों भी अपनी अपनी भूमिका में रहे नकुल रावत और अभिषेक ऑफिसियल के रूप में रहे एसोसिएशन के अध्यक्ष बाल कृष्ण मूर्ति ने बताया कि लंबे समय बाद लगातर गोल्ड के साथ बलिया को नेशनल में प्रवेश मिलना जनपद के खिलाड़ियों को सही दिशा में लगातार मिल रही प्रशिक्षण व मार्गदर्शन का परिणाम है।
उन्होंने बताया की 2023 का लक्ष्य अंतर्राष्ट्रीय पदक है, जिसको साकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा। इस उपलब्धि पर दिनेश कुमार गुप्ता, एड.राजेश श्रीवास्तव, अखिलेश सिन्हा आरिफ हुसैन, सुरेन्द्र गुप्ता, आशीष कुमार, प्रवीण मिश्र, नकुल रावत, राहुल यादव, कृष्ण मोहन मूर्ति, राज शेखर,समित सिन्हा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनायें दी।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad