नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
31 जनवरी 2023:
बलिया पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर द्वारा अपराध के समूल उन्मूलन एवं आपराधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान में आज दिनांक 30.01.2023 को थानाध्यक्ष मनोज सिंह व उ0नि0 आलोक कुमार सिंह मय फोर्स तलाश वांछित/ वारण्टी रात्रि चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैन राम बाबा मेन गेट कस्बा सहतवार में मामूर थे कि दौराने चेकिंग 01 मोटरसाईकिल तेज स्पीड से आती हुई दिखायी दी जिसको टार्च की रोशनी से इशारा करके रुकने का सकेत किया गया किन्तु वाहन सवार दोनों व्यक्ति पुलिस टीम को देख कर वाहन को पीछे मोड़कर भागने की कोशिश करने लगे दोनों व्यक्तियों को दौड़ा पर पकड़ लिया गया पकड़े गए अभियुक्तगण 1.शंकर पासवान पुत्र स्व0 परमात्मा पासवान सा0 वार्ड नं0 05 कस्बा बैरिया थाना बैरिया जनपद बलिया 2.विजय कहार पुत्र कविलाश सा0 बहुआरा थाना सहतवार जनपद बलिया को हिरासत पुलिस में लिया गया जिनके कब्जे से 01 अदद मोटर साइकिल बरामद हुई ।
अभियुक्तगणो से कड़ाई से पूछने पर बताया कि साहब हम लोग मिलकर गाड़ियो की चोरी करते हैं आज हम लोग इस गाड़ी को बेचने के लिए अपने दोस्त के घर जा रहे थे जहां पर 03 अदद अन्य मोटरसाइकिलें है जिनको सभी लोग मिलकर बिहार ले जाकर बेच देते है।
अभियुक्तगणों की निशान देही पर ग्राम बहुआरा से 01 अदद मोटरसाइकिल व ग्राम सिंगही दुमदुमा से 02 अदद मोटर साइकिल बरामद हुई । इस प्रकार अभियुक्तगणों के कब्जे से कुल 04 अदद मोटरसाइकिल बरामद हुई ।
उक्त अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना स्थानीय द्वारा वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad