नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
29 जनवरी 2023:
बलिया महावीर घाट के समीप सरस्वती पूजा पंडाल पर मदर टेरेसा बाल शिक्षा सेवा समिति के संस्थापक जाकिर हुसैन के नेतृत्व में सैकड़ों बच्चों में मां सरस्वती कि पूजा अर्चना कर किताब,कॉपी,पेंसिल,रबड़, पेन व मिष्ठान वितरण किया गया।

जाकिर हुसैन ने बताया कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं और सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर हर साल की भांति इस साल भी बच्चों को कॉपी किताब बाट कर मुझे गर्व महसूस होता है।

कि बच्चे इस किताब को पढ़ें तभी तो देश का विकास होगा! वितरण के दौरान विश्वजीत, सूरज, अभिषेक, अशोक कुमार, अंकित गुप्ता, रोशन गुप्ता, मनीष, मोहित, राजू, पंकज ,आशुतोष, सेठ जी ,शुभम अंकू सिंह, पप्पू भाई, राजू भाई व दर्जनों लोगों मौजूद रहे!
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad
