नवल जी, बलिया
दिनांक 29.01.2023
बलिया पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर जनपद बलिया के निर्देशन में अन्तर जनपदीय ई-रिक्शा की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बलिया दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व में तथा प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह व निरीक्षक अपराध संजय शुक्ला के कुशल मार्ग दर्शन में उ0नि0 नागेन्द्र पाण्डेय, मय फोर्स के देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन मे मण्डी पर मौजूद थे ।
मुखबीर खास आकर सूचना दिया कि दो व्यक्ति चोरी का ई रिक्शा बेचने की फिराक में बलिया से बाँसडीह की तरफ जा रहे है। मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास कर कोतवाली पुलिस टीम मुखवीर के साथ मण्डी तिराहे पर सघनता से चेकिंग करने लगे की थोड़ी देर में बलिया की तरफ से आ रहे है नीले रंग की ई- रिक्शा की तरफ इशारा करके मुखवीर खास हट बढ़ गया । कि पुलिस टीम द्वारा ई – रिक्शा को रोकने का इशारा किया गया तो ई-रिक्शा चालक ई-रिक्शा पीछे मोड़ कर भागने लगा कि कोतवाली पुलिस टीम द्वारा घेरकर ई-रिक्शा चालक व पीछे व्यक्ति बैठे व्यक्ति को पकड़ लिया गया तथा पकडे गये दोनो व्यक्ति 1. सुनील कुमार तुरहा पुत्र बब्बन तुरहा निवासी परिखरा थाना बासडीह रोड जनपद बलिया 2. दीपक यादव पुत्र निरहू यादव निवासी बल्लापुर थाना बासडीह कोतवाली जनपद बलिया के पास से 01 अदद ई रिक्शा बरामद हुआ तथा कड़ाई से पूछताछ किये जाने पर दोनों ने बताया कि हम दोनों ने मिलकर बलिया शहर से अलग अलग 02 ई-रिक्शा और चोरी किये है जिसे छिपाकर छाया टाकिज में खड़ा किये है।
जिसे पकड़े गये व्यक्तियो की निशानदेही पर छाया टाकिज से 02 अदद ई रिक्शा चोरी का बरामद किया गया । गिरफ्तार व्यक्ति व अपचारी के खिलाफ थाना स्थानीय पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad