नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
26 जनवरी 2023:
बलिया भारतीय लोकतंत्र के महापर्व गणतंत्र दिवस एवं बसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर बलिया गडवार वृद्धाश्रम में झंडारोहण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। तथा इस कार्यक्रम में महिला पतंजलि योग समिति की बहनों ने योग शिविर लगाकर बुजुर्गो को कुछ योग भी बताई तथा फलों का भी वितरण की । और यहां अपना समय निकाल कर सेवा देने का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम कि प्रमुख महिला जिला प्रभारी श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव मालती सिंह रीना सिंह स्नेह लतासिह मधु सिन्हा सुनीता गुप्ता नाजरीन वारसी प्रमुख रहीं और समस्त आश्रम के कर्मचारी भी मौजूद रहे।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad