उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
28 दिसंबर 2022:
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) वाराणसी के तत्वावधान में सोनभद्र जनपद के दुद्धी तहसील स्थित डी. आर. पैलेस होटल के सभागार में क्षेत्रीय पत्रकारों और भारत सरकार के बीच संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से वार्तालाप का आयोजन 27 दिसंबर 2022 को किया जा रहा है।

कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के करीब 100 पत्रकार सहित जनप्रतिनिधि और जिले वरिष्ठ अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम में वक्तागण “ग्रामीण अंचल में पत्रकारों की भूमिका” जैसे महत्वपूर्ण विषय पर व्याख्यान देंगे।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी और पत्र सूचना कार्यालय, वाराणसी के मीडिया एवं संचार अधिकारी प्रशांत कक्कड़ ने बताया कि दो सत्रों में आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी और साथ ही पत्रकार साथियों के लिए उपलब्ध विभिन्न योजनाओं की जानकारियों को साझा किया जाएगा।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad
