उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
25 दिसंबर 2022:
सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी जनपद सोनभद्र के सभाकक्ष में अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट की अध्यक्षता में आम सभा की बैठक संपन्न हुई इस आमसभा में कई बिंदुओं पर काफी देर गर्मागर्म बहस के बाद कई प्रस्ताव पास हुए जिसमें प्रमुख रूप से विगत दिनों क्षेत्रीय विधायक के द्वारा न्यायालय परिसर में अधिवक्ता कच्छ बनाने हेतु लगाए गए सिलपट् उपजे विवाद पर समाधान हेतु अध्यक्ष की अध्यक्षता में 5 सदस्यों का एक कमेटी का गठन किया गया हैl

जिसमें चेयरमैन रामलोचन तिवारी सत्यनारायण यादव एडवोकेट जवाहर लाल अग्रहरि एडवोकेट व अध्यक्ष प्रभु सिंह एडवोकेट आदि होंगे अग्रिम प्रस्ताव में कचहरी परिसर में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की अदम कद प्रतिमा लगाने हेतु क्षेत्रीय एमएलसी माननीय आशुतोष सिन्हा साहब से मिलकर कार्यान्वित किया जाएगा दूसरा माननीय हाईकोर्ट द्वारा दुद्धी में एडीजे कोर्ट व एसीजेएम कोर्ट के गठन हेतु राज्य सरकार को भेजे गए प्रस्ताव को कार्यान्वित कराने हेतु लखनऊ जाकर उचित माध्यम से इसकी पैरवी की जाएगीl

तथा अन्य प्रस्ताव में माननीय जिला जज से मिलकर दुद्धी में न्यायालय में व्याप्त समस्या व रिक्त कोर्ट के बारे में अपना मांग पत्र देगा इस आमसभा में महत्वपूर्ण रूप से चेयरमैन रामलोचन तिवारी जी विश्वनाथ गुप्ता सत्यनारायण सिंह नागेंद्र श्रीवास्तव जवाहर लाल अग्रहरी शिव शंकर प्रसाद विष्णु कांत तिवारी छोटे लाल अग्रहरी सत्यनारायण यादव महेंद्र जयसवाल राकेश तिवारी अनिल कुशवाहा रामानुज सिंह कुशवाहा आशीष गुप्ता राकेश कुमार अग्रहरी जीवन राम आदि सहित अनेकों अधिवक्ता उपस्थित थे बैठक का संचालन सचिव मनोज मिश्रा जी ने किया
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad
