नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
04 दिसंबर 2022:
” भारत रत्न “से सम्मानित देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के 138 वी जयंती पर पाकुड़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री उदय लखमानी की अध्यक्षता में पाकुड़ जिला कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया l जिला अध्यक्ष श्री उदय लखमानी सहित कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी l
श्री उदय लखमानी ने कहा कि डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद का जन्म 3 दिसंबर 1884 को बिहार के एक छोटे से गांव जीरादेई में हुआ था l बचपन से ही वे काफ़ी प्रतिभाशाली थे l हिंदी,उर्दू,संस्कृत और फारसी सहित कई भाषाओं के ज्ञाता थे l उन्होंने कानून में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की l देश की आजादी की लड़ाई में वे कई बार जेल गए l आजादी के बाद बनी पहली सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर खाद्य आपूर्ति विभाग को संभाला lवे संविधान निर्माण समिति के अध्यक्ष पद पर भी रहे l 1950 में देश के प्रथम राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली l
1957 में दोबारा राष्ट्रपति चुने गए l1962 में अपने राजनीतिक एवं सामाजिक योगदान के लिए उन्हें भारत के सर्वश्रेष्ठ नागरिक सम्मान “भारत रत्न” से नवाजा गया l डॉ राजेंद्र प्रसाद सादगी,सेवा,त्याग और देशभक्ति के प्रतिमूर्ति थे lमौके पर जिला महासचिव अवधेश जा, जिला सचिव असलम अंसारी कृष्णा यादव चीफ़ इनरोलर सोनु आलम , पाकुड़ प्रखंड सचिव रामविलास महतो मनीरामपुर उप मुखिया शादीउर रहमान मुसलोद्दीन, लड्डू मिथुन मरांडी
,, जहरुल इस्लाम, मिस्बाहुल शेख, , फरमान अली आबिद मुस्ताक हुसैन कराऊल साइबर अंसारी बलिया से जाकिर हुसैन आदि मौजूद थे l
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad