नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
03 दिसंबर 2022:
बलिया पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री राज करन नय्यर महोदय द्वारा अपराध के समूल उन्मूलन एवं आपराधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय श्री जितेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 02.12.2022 को थाना कोतवाली पुलिस टीम के उ0नि0 रामाशंकर, हे0का0 राजेश पाण्डेय, का0 रवि प्रकाश यादव द्वारा जनेश्वर मिश्रा पुल के दक्षिण क्षोर पर संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी कि जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की बोलेरो से बलिया से बक्सर जाने वाला है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है ।
इस सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस टीम द्वारा सड़क पर बैरियर लगाकर सघनता से चेकिंग की जा रही थी कि कुछ देर में एक बोलेरो बहुत तेजी से आती दिखाई दी जिसे बैरियर लगाकर रोक दिया गया । जिसका चालक वाहन रोक कर भागने लगा कि हिकमत अमली से पुलिस बल द्वारा उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया । जिसका नाम व भागने का कारण पूछा गया तो अपना नाम- राजेन्द्र कुमार यादव पुत्र कपिलमुनी यादव निवासी नियाजीपुर दादा बाबा का डेरा थाना सिमरी जनपद बक्सर बताया तथा बताया कि साहब जो बोलेरो गाड़ी मै चला रहा हूं वह चोरी की गाड़ी है । जिसे मैं सस्ते मे खरीदा था और नम्बर प्लेट बदल कर चला रहा हूं जिसे मैं बेचने वाला था ग्राहक न मिलने के कारण बेच नही पाया । तत्पाश्चात तलाशी ली गयी तो चालक की सीट के सामने बनी डिग्गी में 01 अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ ।
थाना कोतवाली द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया जा रहा है ।
पंजीकृत अभियोग-
- मु0अ0सं0 652/22 धारा 411/420/465/467/468/471/ भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली बलिया
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त- - राजेन्द्र कुमार यादव पुत्र कपिलमुनी यादव निवासी नियाजीपुर दादा बाबा का डेरा थाना सिमरी जनपद बक्सर (बिहार) #bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad