उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
28 नवम्बर 2022:
महुली सोनभद्र
दुद्धी ब्लाक के महुली में राजा बरियार शाह फुटबॉल कमेटी की बैठक रविवार को खेल मैदान में हुआ। जिसमें इस वर्ष होने वाली फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए विचार विमर्श किया गया। जिसमें दिसंबर माह में फुटबॉल टूर्नामेंट कराने का निर्णय लिया गया। पुरानी कमेटी को भंग कर दिया गया नई कमेटी गठित करने के लिए अगली बैठक में किया जाएगा।
जहां फुटबॉल खेल धिरे धिरे कम होता जा रहा है वहीं महुली में 76 वर्षो से लगातार अंतरराज्यि फुटबॉल टूर्नामेंट हो रहा है। संसाधन की अभाव में खिलाड़ी आगे नहीं जा पाते जब कि महुली से राज्य स्तरीय फुटबॉल मैच खेल चुके हैं।
इस मौके पर मनोज मिश्रा अरविंद जायसवाल दिलिप कनौजिया अमित कुमार विरेन्द्र कनौजिया पंकज गोस्वामी कमलेश विश्वकर्मा कलामुदीन सिद्दीकी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad