उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
26 नवम्बर 2022:
(दुद्धी)सोनभद्र- रक्त की कमी से जूझते हुए कई लोग आपको मिल जाएंगे, कभी कभी तो ऐसी स्थिति आ जाती हैं कि कुछ लोग रक्त की कमी से स्वर्ग सिधार जाते है । इसी कमी को दूर करने के लिए लोगो मे जागरूकता का भाव भरकर उनको रक्त दान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इसी में से कुछ युवा और रक्तदान कर चुके अधेड़ भी आगे बढ़ कर रक्तदान करने का हौसला लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुँच जाते है। एक गर्भवती महिला किरण देवी को 2 यूनिट ब्लड की आवश्यकता थी जिसको देने के लिए पवन सिंह बबलू और दिग्गज जौहरी ने अपना ब्लड डोनेट किया ।
भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि व संजु तिवारी की प्रेरणा से दोनों लोगो ने ब्लड डोनेट किया । गर्भवती महिला के परिजन आश्वस्त होकर दोनो लोगो का आभार प्रकट किया।
भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि जिसको भी ब्लड की जरूरत होती है उनके लिए लोगो को प्रेरित कर ब्लड दिलाने की व्यवस्था कराई जाती हैं और आवश्यकता पड़ने पर जरूरत मंद लोगो को ब्लड दिलाया जाता रहेगा।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad