उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
22 नवम्बर 2022:
दुद्धी सोनभद्र अवैध अतिक्रमण धारियों पर उप जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया है l इस संदर्भ में अतिक्रमण वाले स्थानों पर स्वयं जाकर एसडीएम द्वारा क्षेत्रीय लेखपाल दुर्गेश कुमार पांडेय को आवश्यक दिशा निर्देश दिया l
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोड़ वाहनों की वेल्डिंग स्टेट की संपत्ति पर कब्जा कर करने, रेलवे स्टेशन रोड, कृषि विभाग दुद्धी आदि स्थानों पर जाकर एसडीएम ने अतिक्रमण की पड़ताल की l ज्ञात कराना हैं की स्टेट की संपत्ति पर रसूखदार लोग पट्टा प्रभाव में लेकर किराएदारी खुलेआम चलाकर लाखों रुपए की वार्षिक धन उगाही दुकानदारों से कर रहे l
और तनहा भूमिहीन शिक्षित बेरोजगार युवा सड़कों के धूल फांकनें पर मजबूर हैं l एसडीएम के सख्त रवैया के कारण अवैध अतिक्रमण करने वालों पर कभी भी बुलडोजर बाबा की एंट्री हो सकती है ऐसा कयास लगाया जा रहा है l
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad