राष्ट्रीय अखंडता की दिलाई शपथ
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
21 नवम्बर 2022:
दुद्धी, सोनभद्र। कौमी एकता सप्ताह के दूसरे दिन रविवार को दारुल उलूम कादरिया नूरिया अरबी महाविद्यालय में अल्पसंख्यक कल्याण दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के स्टाफ सहित अध्ययनरत बच्चों व अभिभावकों को राष्ट्रीय अखंडता की शपथ भी दिलाई गई।
महाविद्यालय के प्राचार्य मुफ़्ती महमूद आलम बरकाती ने बैठक में उपस्थित स्टाफ, बच्चों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि साम्प्रदायिक सदभाव, राष्ट्रीय एकता, मिली जुली संस्कृति और राष्ट्रीय भावना पर गर्व करने के लिए पूरे देश में हर साल 19 से 25 नवम्बर तक कौमी एकता सप्ताह मनाया जाएगा। कौमी एकता सप्ताह का दूसरा दिन अल्पसंख्यक कल्याण दिवस के रूप में जाना जाता है।
अल्पसंख्यक कल्याण के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को समाज में एकता और अखंडता कायम रखने के लिए आपसी सद्भाव, प्रेम, भाईचारा, सामाजिक समरसता जैसी राष्ट्रीय अखंड़ता का संकल्प दिलाया।
अध्यापक कौनन अली ने कहा की अल्पसंख्यक कल्याण दिवस मनाने का तात्पर्य अल्पसंख्यक समुदायों को विकास से जोड़ने, उनके अधिकार, शैक्षिक, आर्थिक और सामाजिक कार्यों में कल्याण हेतु जागरूक करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर मदरसे के अध्यापक मोहम्मद जफरुद्दीन, मोहम्मद कमालुद्दीन, मोहम्मद सलाहुद्दीन, अब्दुल रशीद मिस्बाही, हाफिज तौहिद सहित भारी संख्या में मदरसे के छात्र अभिभावक उपस्थित थे।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad