उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
20 नवम्बर 2022:
विस्थापितों से लेखपाल द्वारा अवैध वसूली के आरोप का मामला दोबारा पहुंचा संपूर्ण समाधान दिवस में लेखपाल के बर्खास्तगी की मांग हुई तेज शपथ पत्र के साथ शिकायतकर्ता ने सौंपा एसडीएम को शिकायती प्रार्थना पत्र दुद्धी सोनभद्र उत्तर प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट कनहर सिंचाई परियोजना अमवार डूब क्षेत्र में पुरखो से निवास करने वाले आदिवासी अतिपिछड़े लोगों को तीन पीढ़ीयों का मुआवजा दिलाए जाने के सरकार के सराहनीय प्रयास को पलीता लगाते हुए विस्थापित क्षेत्र के लेखपाल द्वारा अवैध वसूली प्रकरण के आरोप का मामला दोबारा संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचाl
शिकायतकर्ता द्वारा आरोप लगाया गया कि गत तहसील दिवस दिनांक 5 नवंबर 2022 को विस्थापन पैकेज 7 लाख 11 हजार भगमनिया पत्नी स्वर्गीय कलेशर के विस्थापन पैकेज धन का प्रदान नहीं कराए जाने, एवं प्रथम तहसील दिवस प्रकरण ग्रामीणों से करोड़ों रुपए अवैध वसूली 5 नवंबर 2022 के उपरांत ग्रामीणों को डरा धमका कर अपने पक्ष में आरोपी लेखपाल द्वारा बयान लिखवाकर दसख्त डरा धमकाकर कराने व 500 अज्ञात के खिलाफ पूर्व में हुए मुकदमे में नाम सम्मिलित कराए जाने को लेकर धमकी देने आदि आरोप के संदर्भ में ग्राम भिसूर के संतोष कुमार, जगदीश, सत्यनारायण खरवार, रामनाथ देवनारायण, शशिकांत यादव, रामबचन, बलदेव यादव, अनिल कुमार, राम अवतार सहित दर्जनों की संख्या में विस्थापित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर शपथ पत्र के साथ शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपा l
शिकायतकर्ता का आरोप है कि शिकायती प्रार्थना पत्र की दर्ज पर्ची प्रदान कर्मियों द्वारा नहीं कराई गई l करोड़ों रुपए के अवैध वसूली के आरोप का मामला दिन प्रतिदिन हाई प्रोफाइल होता जा रहा है l जिसके निष्पक्ष जांच की मांग शिकायतकर्ता द्वारा लगातार की जा रही है l
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad