कालेज आते समय बस खाली देख भयभीत हो छात्राओं ने उठाया कदम
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
18 नवम्बर 2022:
दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी-विंढमगंज मार्ग पर डॉ श्यामा प्रसाद कनहर पूल के निकट दो छात्राएं किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर शुक्रवार को 11 बजे दिन में एक चलती निजी बस से कूद गई। भाउराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातक द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत क्षेत्र के महुअरिया, फुलवार निवासी सुनीता यादव 18 वर्ष पुत्री रामदास यादव व रंजू यादव 17 वर्ष पुत्री दिनेश यादव निवासी सुई चट्टान नित्यदिन की भांति कॉलेज जाने के लिए फुलवार गोपाल होटल के पास खड़ी थी। विंढमगंज की तरफ से आ रही निजी बस को हाथ देने पर वह दोनों छात्राएं उसमें सवार हो गई।
बस में कोई यात्री न देख छात्राओं को इस रूट की बस न लग कर बाहरी बस होने का शक हुआ। महुली बस स्टैंड पर भी बस के न रुकने व सवारी न लेने पर छात्राएं घबरा गईं। बस चालक को बस रोक कर छात्राएं उतार देने की बात कही, लेकिन बस चालक दुद्धी की तरफ तेजी से बस लेकर आने लगा। इस बीच कनहर पुल पार करने के बाद शिव मंदिर के पास से गुजर रही बस से दोनों लड़कियां किसी अनहोनी घटना की शंका में पीछे का फाटक खोल कर कूद गई। छात्राओं के कूदने से उन्हें गंभीर रूप से चोटें आईं। राहगीरों ने उनका नाम पता पूछ तत्काल जोरुखाड़ के प्रधान विमल यादव को सूचित किया। प्रधान उस समय महुली में ही बैंक में किसी काम से आए थे।
तत्काल मौके पर पहुंच घायल छात्राओं को अपने निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाए, जहां डॉ विनोद सिंह के नेतृत्व में दोनों छात्राओं को टांके ड्रेसिंग वगैरह लगाकर इलाज किया गया। सुनीता के होंठ माथे पर वह घुटने में कई जगह कट गए जबकि रंजू भी के भी शरीर में कई जगह चोटें आई हैं। घटना के बाद बस चालक फरार हो गया।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad