मामला जिले के 629 ग्राम पंचायतों में आदर्श सचिवालय में सोलर प्लेट ,इन्वर्टर बैटरी के खरीद में धांधली का आरोप
जिले के कई ब्लॉकों से डीपीआरओ ऑफिस फ़ाइल हो चुकी है तलब ,7 माह बीतने के बाद भी नतीजा बंद बसते में
सोलर इनवर्टर भुगतान से कट रही ठेकेदारों की चांदी
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
17 नवम्बर 2022:
सोनभद्र| जिले के 629 ग्राम पंचायतों में सोलर पैनल ,बैटरी इन्वर्टर खरीद में हुए घोटाले में पंचायती राज विभाग पर्दा डाल सो गया है जबकि इस प्रकरण में 80 लाख रुपये की घोटाले की बात सामने आ रही है| पूर्व में समाचार पत्रों सोसल मीडिया ने जब घोटाले को लेकर जब अप्रैल माह में खबर छापी तो डीएम के निर्देश पर डीपीआरओ विशाल सिंह ने जिले के सभी ब्लॉकों से सोलर इन्वर्टर बैटरी व पैनल खरीद में ब्यौरा तलब किया कि किस ग्राम पंचायत में किस ब्रांड की और कितनी क्षमता की सोलर प्लेट व इन्वर्टर व बैटरी खरीदी गई| उधर चिठ्ठी जारी होते ही ग्राम पंचायत सचिवों व सप्लायरों में हड़कंप की स्थिति देखी गयी कि कहीं ब्रेंच घोटाले की तरह इस में भी रिकवरी ना जारी हो जाए| लेकिन ब्यौरा व फ़ाइल तलब करने के बाद डीपीआरओ शांत हो गए और प्रकरण में कोई कार्रवाई नही किये|जिससे सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विभाग के खिलाफ सवाल उठाना शुरू कर दिया है
बता दे कि सोलर पैनेल इन्वर्टर बैटरी की खरीद में पूरे जिले में 50 से 80 लाख का घोटाले की बात बताई जा रही है ,बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायतों में 75 एम्पियर की दो बच्चा बैटरी व एक इन्वर्टर व 200 वाट की दो सोलर प्लेट जिसका कुल कीमत 24000 से25000 बताई जा रही है| जबकि सामग्रियों का भुगतान 37500 से 38000 प्रति सेट के हिसाब से किया गया है| जिससे प्रति सेट 12500 से 13000 का भुगतान कर दिया गया | सरकार की योजना थी कि ग्राम पंचायत सचिवालयों में 150 एम्पियर की दो ब्रांडेड बैटरी , 2000 वाट का एक सोलर इन्वर्टर व 300 वाट के सोलर प्लेट लगाए जाने थे लेकिन लगाए गए सेट इससे भिन्न हैं|
इस घटना ने एक बार फिर पंचायती राज विभाग को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है ,उधर प्रधानों की माने तो वे सोलर इन्वर्टर बैटरी पैनल की खरीद कम भाव पर बाजार से करना चाह रहे थे लेकिन विभाग के एक साहब के दबाव के कारण मजबूरन ऊंचे दरों पर कम क्षमता के इन्वर्टर बैटरी व पैनल की खरीद चहेतों के माध्यम से किया गया|और बिना सहमति भुकतान भी कर दिया गया|मामला का तूल पकड़ता देख डीपीआरओ ने कुछ माह पूर्व भुकतान पर रोक लगाया था लेकिन माहौल का शांत होता देख अब सचिव भुकतान करना शुरू कर दिए है और उधर ग्राम पंचायत सचिवालय को रोशन करने के उद्देश्य से कम क्षमता के लगे सोलर इन्वर्टर बैटरीजबाब दे रहे हैं|
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad