दुद्धी विधायक के द्वारा छात्र-छात्राओं को दिए गए स्मार्टफोन
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
17 नवम्बर 2022:
दुद्धी/सोनभद्र। स्थानीय भाऊ राव देवरस राजकीय महाविद्यालय में आज बुधवार को स्नातक पास छात्रों को निःशुल्क स्मार्टफोन का वितरण किया गया। स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुद्धी विधायक रामदुलारे गोंड उपस्थित रहे। दुद्धी विधायक ने सबसे पहले माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं धूप अगरबत्ती जलाया, ततपश्चात उन्होंने कॉलेज परिसर में बने गांधी प्रतिमा एवं भाऊ राव देवरस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा आए हुए अतिथियों को अंगवस्तम व बैज के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नीलांजन मजूमदार ने बताया कि बुधवार को स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा पास किए करीब 376 छात्र/छात्राओं को निःशुल्क स्मार्टफोन वितरण किया गया।उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए सूची के अनुसार स्मार्टफोन का वितरण कराया जा रहा है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता व डीसीएफ चेयरमैन सुरेंद्र अग्रहरि ने स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए दृढ़ संकल्पित है। सरकार द्वारा छात्र/छात्राओं को निःशुल्क स्मार्टफोन वितरण किया जा रहा है, इससे छात्रों को फॉर्म आदि भरने व अन्य जानकारी अब घर बैठे मिल रही हैं।
छात्र नेता राजन कुमार ,छात्रसंघ अध्यक्ष राजीव कुमार ,राहुल कुमार कोडक सभी छात्रों को स्मार्टफोन माननीय योगी जी के द्वारा देने पर बधाई दिया राहुल कुमार ने बताया कि स्मार्टफोन मोबाइल मिलने से छात्र छात्राओं को पढ़ाई करने में यूट्यूब के द्वारा तथा ऑनलाइन फॉर्म भरने में बहुत सुविधा होगा सोनभद्र अति पिछड़ा जिला होने के साथ-साथ यहां के गरीब छात्र छात्राओं को जो सुविधाएं अन्य सरकार में नहीं मिल पा रही थी वह सुविधाएं आज माननीय योगी जी के सरकार में मिल रहा है
इस दौरान वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ रामसेवक सिंह यादव, नोडल अजय कुमार, सचिन, विवेक, विवेकानंद, मृत्युंजय सहित अन्य महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मिथलेश गौतम ने किया।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad