उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
17 नवम्बर 2022:
दुद्धी सोनभद्र गत संपूर्ण समाधान दिवस प्रकरण कनहर विस्थापित डूब क्षेत्र से अवैध वसूली लेखपाल द्वारा किए जाने के आरोप का मामला अंततः मुख्यमंत्री पोर्टल पर हुआ दर्ज l शिकायत संख्या- 400200122016709 द्वारा बीडीसी एवं समस्त ग्रामीणों ने राजस्व एवं आपदा विभाग जिसके सुनवाई की अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2022 श्रीमान तहसीलदार महोदय दुद्धी को दिनांक 5 नवंबर 2022 को अग्रसारित किया गया हैं l
ज्ञात कराना है कि स्थानीय बीडीसी एवं ग्रामीणों द्वारा ग्राम भिसूर अमवार कनहर सिंचाई परियोजना से विस्थापित हो रहे लोगों ने क्षेत्रीय लेखपाल पर ₹5000 से लेकर ₹1लाख तक विस्थापन पैकेज देने के लिए वसूली करने का आरोप लगाया है l ग्रामीणों द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा गया कि विस्थापन पैकेज तभी मिलेगा जब तुम धन प्रदान कराओगे l
अन्यथा तुम्हारा नाम सूची से गायब कर दिया जाएगा l तत्पश्चात दिनांक 9 नवंबर 2022 को सचदेव यादव पुत्र राम लोचन यादव निवासी ग्राम भिसूर दुद्धी सोनभद्र नामक शिकायतकर्ता द्वारा शिकायतकर्ता से जाकर सादे कागज पर हस्ताक्षर कराए जाने का आरोप उप जिला अधिकारी महोदय दुद्धी शैलेंद्र कुमार मिश्रा को दिए प्रार्थना पत्र में लगाया हैं,स्थानीय ग्रामीणो का गुस्सा सूत्रों की माने तो कभी भी फूट सकता है l जिसकी निष्पक्ष संस्था से जांच उपरांत करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का खुलासा शीघ्र होने के कयास लगाए जा रहे हैं l
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad