उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
14 नवम्बर 2022:
साहु समाज कल्याण समिति की बैठक रविवार को शिव मंदिर महुली में जगु साहु की अध्यक्षता में हुआ जिसमें पिछले वर्ष की आय व्यय की बेवरा पर विचार करने के उपरांत पुराने कमेटी को भंग करते हुए नया कमेटी का गठन किया गया।
जिसमें सर्वसम्मति से गोपाल गुप्ता को अध्यक्ष व सचिव प्रवीण गुप्ता को सर्वसम्मति से बनाया गया।
अतिथियों द्वारा संगठन को बधाई देते हुए नए संगठन को सुचारू रूप से चलाने को सुझाव देते हुए संगठन का उज्जवल भविष्य की कामना की।भविष्य में संगठन को मजबूती से चलाने के लिए हर प्रकार की सहायता देने की बात कही। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष श्री गोपाल गुप्ता ने पूरे संगठन को अपने साथ लेकर चलने को अस्वस्थ करते हुए कहा कि केवल मैं ही संगठन का अध्यक्ष नहीं हूं आप सभी संगठन से जुड़े एवं समाज के सम्मानीय जन अध्यक्ष हैं और मैं समाज के सभी वरिष्ठ जन एवं नवयुवक साथियों को साथ लेकर समाज को प्रगति की राह पर ले जाने की बात कही।
इस मौके पर प्रहलाद गुप्ता ठाकुर प्रसाद शशी गुप्ता चन्द गुप्ता शिवनारायण राजेन्द्र गुप्ता लक्ष्मी गुप्ता विनोद महाजन रामेश्वर गुप्ता प्रवीण कुमार अजय कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad