उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
14 नवम्बर 2022:
दुद्धी सोनभद्र शिवाजी तालाब रोड पंचदेव मंदिर के पास वार्ड नम्बर 9 में अब्दुल खालिक नामक ट्रेलर के दुकान में शनिवार को देर रात्रि अचानक आग लग गई।राहगीरों द्वारा नजदीकी मकान स्वामी को घटना की जानकारी दिया गया,जबकि दुकान स्वामी जो किराए पर ट्रेलर का काम करता था।
निवासीय कल्लकली बहरा को इसकी सूचना दी गई और स्थानीय लोगो के सहयोग से आग पर किसी तरह से जबतक काबू पाया जाता तबतक दुकान में रखा सिलाई मशीन कपड़ा आदि सामान जलकर राख हो गया।दुकान स्वामी ने बताया कि कुल लगभग 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ हैं।
आग लगने की घटना का कारण शार्ट सर्किट मकान स्वामी द्वारा बताया गया।घटना से व्यथित दुकानदार ने शासन से क्षतिपूर्ति की मांग किया हैं।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad