उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
14 नवम्बर 2022:
चंद्रनगर डाला में जरासंध महाराज की जयंती उल्लास पूर्वक मनाई गई जिला सम्मेलन के लिए होगा शाखावार जन जागरण सोनभद्र जनपद अंतर्गत चंद्र नगर डाला में जरासंध महाराज की जयंती पखवारा उल्लास पूर्वक धूमधाम से संरक्षक नंदकिशोर जी के आवास पर मनाया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी जिला अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आगामी सन 2023 में भव्य जिला सम्मेलन कराया जाएगा l
जिसके लिए 7 सदस्यीय टीम का गठन किया गया l चंद्रवंशी समाज के उत्थान के लिए जिला कमेटी दुद्धी, विंढ़मगंज,डाला, ओबरा, चोपन, रेणुकूट, पिपरी, रेनूसागर, शक्तिनगर, म्योरपुर, बभनी,रावर्ट्सगंज, घोरावल, रामगढ़, बैनी, कनछ , आदि क्षेत्रों में 7 सदस्यीय टीम जाकर जन जागरण करेगी l संगठन को सशक्त किए बिना समाज की परिकल्पना अधूरी हैं l जयंती का शुभारंभ पुरोहित केदारनाथ चंद्रवंशी द्वारा मुख्य अतिथि जितेंद्र चंद्रवंशी द्वारा विधि विधान से पूजन का कार्यक्रम परंपरागत रूप से संपन्न कराया गया l जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता ओबरा से पधारे संरक्षक रामप्रसाद चन्द्रवंशी, द्वारा किया गया l
इस मौके पर सभी वक्ताओं चुर्क से पधारे राजेश्वरी प्रसाद चन्द्रवंशी, ओबरा से उदय लाल, श्याम नारायण, प्रभुनारायण चन्द्रवंशी रेनुकूट शाखा से पूर्व जिलाध्यक्ष छोटे लाल चंद्रवंशी, जाबर दुद्धी से राजेन्द्र चन्द्रवंशी, डाला चन्द्रनगर से संरक्षक नंदकिशोर चन्द्रवंशी,विष्णु चन्द्रवंशी,बलबीर,आदि वक्ताओं द्वारा चन्द्रवंशी समाज के उत्थान पर जोर दिया गया l बैठक का संचालन राजेंद्र सिंह चंद्रवंशी जिलामहासचिव द्वारा किया गया l इस मौके पर दर्जनों चन्द्रवंशी समाज के लोंग उल्लास पूर्वक जयंती कार्यक्रम में समल्लित हुए l
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad