उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
12 नवम्बर 2022:
दुद्धी सोनभद्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग एवं बलिदान से जहां इस क्षेत्र के धरती का कोना कोना गौरवगाथा का की दास्तां बयां कर रहा l वही दशकों से स्टेट का दर्जा प्राप्त दुद्धी परिक्षेत्र जिला बनाए जाने के लिए संघर्ष कर रहा l
मुंसिफ कोर्ट गेट पर दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले इंसाफ के जनहित की आवाज को बुलंद करते हुए संघर्ष मोर्चा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदय लाल मौर्य के नेतृत्व में सिविल बार एवं दुद्धी बार एसोसिएशन के अधिवक्ता गणों द्वारा जिला बनाए जाने को लेकर जोरदार नारेबाजी किया गया l वक्ताओं का आक्रोश इस बात को लेकर के भी था कि दुद्धी से ट्रेजरी चली गई, फैमिली कोर्ट, माह में लगने वाला उपभोक्ता फोरम, तहसील सूचना कार्यालय,केंद्रीय रेशम बोर्ड, विद्युत विभाग आदि सरकारी ऑफिस भी यहां से चली गई l
माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से जिला बनाए जाने को लेकर जनहित के मान रखने की पुरजोर मांग की गई है l इस मौके पर रमेश कुमार सिंह एडवोकेट, सत्यनारायण यादव, सूर्यकांत तिवारी, राजेंद्र अग्रहरि, महेश अग्रहरी,राजेंद्र यादव, सहित दर्जनों अधिवक्ता मौके पर मौजूद रहे l
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad