परासपानी से अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़ा,हड़कंप
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
09 नवम्बर 2022:
विंढमगंज/ सोनभद्र| विंढमगंज रेंज व थाना क्षेत्र के अंतर्गत परासपानी में अवैध बालू का परिवहन कर रहे एक महिंद्रा ट्रैक्टर को डायल 112 पुलिस ने सुबह लगभग 6 बजे धर दबोचा जिसे थाना विंढमगंज को सुपुर्द कर दिया |

पुलिस ट्रैक्टर को थाना परिसर में लाकर खड़ी कर अग्रीम कार्रवाई में जुट गया पुलिस की इस कार्रवाई से खननकर्ताओं में हड़कंप मच गया है ,ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक माह से पकडे गए ट्रैक्टर सहित दर्जनों टैक्टरों द्वारा देवडी ग्राम पंचायत से सटे कनहर नदी से खनन कर बालू का परिवहन किया जा रहा था। और एक रात में लाखों रुपये का राजस्व चोरी किया जा रहा था। पर्यावरण प्रेमियों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि आखिर किसके इसारे पर विंढमगंज क्षेत्र में अबैध खनन व परिवहन बेखौफ हो रहा हैं और जिमेदार बेखबर हैं।

थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभान ने बताया कि अवैध बालू के खनन व परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कदम बार-बार उठाए जा रहे हैं। किसी भी सूरत में बालू का अवैध खनन व परिवहन नहीं होने दिया जाएगा। पकड़े गए ट्रैक्टर की सूचना खनन विभाग के उच्च अधिकारियों को कर दी गई है खनन विभाग के संबंधित अधिकारी के द्वारा कठोर कानूनी कार्रवाई अवश्य की जाएगी।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad
