उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
08 नवम्बर 2022:
दुद्धी: गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्राचीन शिवाजी तालाब पर देव दीपावली का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया ।सायं होते ही प्राचीन तालाब के घाटों पर दीपक से सम्पूर्ण घाट जगमगा उठा।

वाराणसी से आएं विद्वान ब्राह्मणों द्वारा बड़े ही मनमोहक ढंग से माँ गंगा आरती का आयोजन किया गया । तथा प्राचीन शिवाजी तालाब के घाटों पर जन सैलाब उमड़ पड़ा था मानो की देव दीपावली का महोत्सव को अपने जेहन में समटने के लिए आतुर हो।

आपको बताते चले कि राजस्व विभाग व नव युवक स्वर्णकार संघ की ओर से मराठा शिवाजी तालाब के छठ घाट पर 5100 दीयों से घाट को रोशन कर देव दीपावली मनाया गया ,इस दौरान गंगा आरती का भी कार्यक्रम और राधा कृष्ण की झांकी का आयोजन किया गया । विगत कई वर्षों से दुद्धी में देव दीपावली का आयोजन राजस्व विभाग के द्वारा किया जा है

गंगा आरती व भंडारे का व्यवस्था नव युवक स्वर्णकार संघ द्वारा किया गया ।इसकी जानकारी इसके अध्यक्ष गुड्डू जौहरी ने दी।
#haratmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad
