उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
06 नवम्बर 2022:
दुद्धी/सोनभद्र| कोतवाली पुलिस ने आज एक दुष्कर्म के आरोपी को रेलवे स्टेशन के समीप से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, अभियुक्त कहीं रेलगाड़ी पकड़ कर भागने के फिराक में था कि पुलिस को सफलता मिली|

प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय ने बताया कि विंढमगंज थाना क्षेत्र के एक युवती ने लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया था कि एक युवक शादी का झांसा देकर पिछले एक वर्ष से शारीरिक शोषण कर रहा है| प्रकरण में आरोपी के खिलाफ 376 आईपीसी व 3(2)5 एससीएसटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए|

अभियुक्त सतनदेव पुत्र बालकेश्वर निवासी जामपानी थाना म्योरपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया आरोपी को गिरफ्तार करने वाले टीम में क्राइम इंस्पेक्टर शेषनाथ पाल ,कांस्टेबल इंदल सरोज व रमन कुमार मौजूद रहें|
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad
