नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
28नवम्बर 2022:
माता-पिता के स्मृति दिवस पर छितेश्वर नाथ द्वार का लोकार्पण पूर्व मंत्री व विधायिका ने किया लोकार्पण बांसडीहरोड, (बलिया) रविवार को कुसौरा में निर्मित बाबा छितेश्वर नाथ द्वार का पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी व बांसडीह विधायिका केतकी सिंह द्वारा संयुक्त रूप से लोकार्पण किया गया। रविवार को कुसौरा निवासी समाजसेवी योगेश्वर सिंह के पिता रामेश्वर सिंह व माता मंतुरनी देवी के स्मृति दिवस पर उनकी स्मृति में कुसौरा में बाबा छितेश्वर नाथ मंदिर जाने वाले मार्ग पर बनवाये गये द्वार का लोकार्पण करते हुए पूर्व मंत्री ने इसे एक विशेष कार्य बताते हुए इसकी सराहना की और अनुकरणीय प्रयास बताया।
इसके उपरांत पूर्व मंत्री व विधायिका द्वारा रामेश्वर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। इस दौरान उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उपेंद्र तिवारी ने कहा कि रामेश्वर सिंह प्रेम व त्याग की प्रतिमूर्ति थे। उनके शुभकर्म ही हैं कि उनके पुत्र आज समाज मे विशेष रूप से स्थापित होकर समाजसेवा से जुड़े हुए हैं।
आज इस भव्य द्वार की शोभा जिस तरह परिलक्षित हो रही है। उसी प्रकार इनके परिवार की ख्याति समूचे क्षेत्र में फैल रही है। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र व जनपद के बड़ी संख्या में सम्मानित व्यति व समाजसेवी उपस्थित रहे।
इस दौरान दिनेश्वर सिंह, कामेश्वर सिंह, राजेश्वर सिंह, सोमेश्वर सिंह, दिग्विजय सिंह, प्रमोद उपाध्याय , अखिलेश उपाध्याय , नवल सिंह, शशिभूषण, अजय सिंह, पप्पू सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad