नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
20 नवम्बर 2022:
एंकर – खबर यू पी के जनपद बलिया बैरिया से है। कोतवाली बैरिया क्षेत्र के कई गांवों में चोरी की लगातार कई घटनाएं होने से लोगों के अंदर दहशत फैला है। चोरों के डर से ग्रामीण रात में जागकर खुद पहरा देने को विवश हो रहे हैं। बैरिया पुलिस चोरी की जानकारी होने पर पहले आनाकानी फिर सिर्फ मुकदमा दर्ज कर अपना कर्तव्य पूरा कर ले रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि चांद दीयर चौकी प्रभारी की नियुक्ति एवं पुलिस के गश्त न होने से चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। 2 दिन पहले ठेकहा गांव चोरी हुई थी सोमवार की बीते रात साहिब बिंद पुत्र स्वर्गीय जवाहिर बिंद निवासी ठेकहा के भी घर में घुसकर चोरों द्वारा जेवर सहित ₹45000 नगद चोरी हो गयी इसकी सूचना चांद दियर चौकी पर साहब बिंद द्वारा दी गई लेकिन साहब बिंद ने बताया कि लगभग 9:30 बजे तक पुलिस को सूचना के बाद भी मौके पर पुलिस प्रशासन नहीं पहुंची।
बैरिया थाना क्षेत्र के इब्राहिमाबाद में निवासनी महिला आरती देवी पत्नी भूलन साहनी 4 दिन पहले शनिवार को इब्राहिमाबाद औरत का मंगलसूत्र और नगद बदमाशों ने लूट लिया, लगभग डेढ़ माह पहले भीखा छपरा निवासी महिला किरण देवी पत्नी रविंद्र कुमार सिंह रानीगंज बाजार से अपने गांव आ रही थी कि लुटेरों ने पर्स सहित ₹10000 नगद भीखा छपरा में लूट लिया इस तरह क्षेत्र में लगातार लूट चोरी की घटनाएं बढ़ रही है।
जयप्रकाश नगर चौकी प्रभारी गुरुप्रसाद सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है यदि कोई इस प्रकार की तहरीर या सूचना मिलेगा तो जांच कर उचित करवाई होगी। वही बीजेपी नेता दिलीप गुप्ता जो की जिला कोषाध्यक्ष है उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे यहा पर अपराधों का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है जिसमें बीजेपी मंडल अध्यक्ष का स्कार्पियो चोरी होने की बात इन्होंने बताई उन्होंने यह भी कहा कि लूट चोरी के साथ – साथ बेटी बहन और औरतें भी सुरक्षित अपने आपको महसूस नहीं कर रही है। यह अखबार पुष्टि नहीं कर रहा है यह बीजेपी नेता का कथन है।
उत्तर प्रदेश बिहार के बॉर्डर निकाय चुनाव को देखते हुए भी जयप्रकाश नगर चौकी प्रभारी को अतिरिक्त भार दिया गया है चांद दियर का जिससे क्षेत्र में लूट चोरी डकैती अपराधिक घटनाएं बढ़ गई है ग्रामीण प्रेमचंद्र सिंह, मिथिलेश सिंह, महेश कुमार, मंजू बिंन्द, घनश्याम यादव ,राजू बिंन्द ,रामनाथ बिन्द मोती बिन बृज किशोर कुमार इतिहास सैकड़ों लोगों द्वारा चौकी प्रभारी की नियुक्ति की मांग के साथ-साथ क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की मांग की जा रही है।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad