नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
14 नवम्बर 2022:
बलिया मदर टेरेसा बाल शिक्षा सेवा समिति के संस्थापक के द्वारा सैकड़ों बच्चो मे (वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवम समाजिक कार्यकर्ता जाकिर हुसैन ) 14 नवंबर को जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिन के अवसर पर ही बाल दिवस मनाया जाता है।
बाल दिवस जवाहर लाल नेहरू के अवसर पर आज जिला बलिया शहर के बनकटा मोहल्ला जटहा बाबा जूनियर हाई स्कूल मे जाकिर हुसैन ने 100 बच्चो को किताब कापी कलम और मिष्ठान एवम खिलौने वितरण करके सम्मानित किया।
स्कूल के शिक्षक मौजूद प्रबंधक मधु शुक्ल जी व्यवस्थापक रजनीश जी प्रधानाचार्य श्री आनन्द पांडेय , कलावती देवी देवांती देवी, अंजली सिंह अंकित कुमार सिंह ,शीला देवी ,प्रकास चौरसिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad