नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
14 नवम्बर 2022:
बलिया पुलिस अधीक्षक श्री राज करन नय्यर के निर्देशन में यातायात माह के दृष्टिगत नागरिकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी यातायात/नगर श्री जितेन्द्र कुमार के सफल पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी श्री विश्वदीप सिंह के नेतृत्व में समस्त यातायात पुलिस टीम द्वारा यातायात नियमों के बारे में लगातार जागरूकता अभियान चालाया जा रहा है ।
इसी क्रम में आज दिनांक 13.11.2022 को यातायात प्रभारी श्री विश्वदीप सिंह के नेतृत्व मे यातायात पुलिस टीम द्वारा लगभग 25 ई-रिक्शा चालकों के साथ एक जाकरूका रैली निकाली गयी । रैली का प्रारम्भ कदम चौराहे से होकर वैशाली, सेन्ट्रल तिराहा, विजयापुर होते हुए ओवरब्रिज से टीडी कालेज चौराहा, से कुंवर सिंह चौराहा होते हुए एनसीसी तिराहा से महुआ मोड़ होते हुए चित्तू पाण्डे चौहारे पर सम्पन्न हुआ ।
रैली के दौरान सभी को यातायात नियमों के बारे जानकारी दी गयी, सभी से ट्रैफिक नियमों के पालन करने की अपील करते हुए उन्हे अवगत कराया गया कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से न सिर्फ आप अपने जीवन को खतरे में डालते हैं अपितु दूसरे नागरिकों की जान को भी खतरा रहता है। सभी से सावधानी पूर्वक वाहन चलाने, ओवरटेक न करने, नो इंट्री पर विशेष ध्यान देने, सीट बेल्ट व हेलमेट पहनने की अपील की गयी ।
जागरूकता रैली के समापन के दौरान सभी ई रिक्शा चालकों को यातायात प्रभारी श्री विश्वदीप सिंह द्वारा निम्न शपथ दिलायी गयी ।
मैं शपथ लेता हूं कि
- बिना DL के वाहन नही चलाउंगा ।
- वाहन के सभी कागजात सही होने के उपरान्त ही वाहन चलाउंगा ।
- अपने निर्धारित रूट में ही वाहन चलाउंगा ।
- अपने वाहन को चौराहे/तिराहे के 50 मीटर पहले ही खड़ा कर सवारी उतारूगां/बैठाउंगा ।
- अपने वाहन को रोड पर खड़ा नही करूंगा, पड़री के नीचे खड़ा कर सवारी उतारूंगा/बैठाउंगा ।
- नया ई-रिक्शा लेने के उपरान्त आर.सी व नम्बर प्लेट लगवाने के बाद ही रोड पर सवारी बैठाकर चलाउंगा ।
- बिना नम्बर प्लेट के वाहन कभी भी नही चलाउंगा ।
- क्षमता से अधिक सवारी नही बैठाउंगा । #bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad