नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
14 नवम्बर 2022:
बलिया आइकन कॉमर्स क्लासेज गड़वार रोड के तत्वधान में शहर के बापू भवन टाउन हॉल में B.com प्रथम वर्ष व इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता रिपुंजय रमण पाठक, व Dr तोषिका सिंह विशिष्ट अतिथि जयप्रकाश साहू भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर फूल माला व दीप जलाकर कार्यकर्म की शुरुवात की गई।
आयोजक आइकॉन कॉमर्स क्लासेज के संस्थापक हिमांशु सिंह ने बताया कि पिछले पांच वर्षो से कोचिंग हजारों छात्र छात्राओं का भविष्य संवारने में अग्रसर है। कोचिंग सब पढ़े सब बढ़े के उद्देश्य के साथ कार्य करती है।इस दौरान रानू पाठक, संजीव पाठक, रश्मि सिंह, अंकिता सिंह द्वारा छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यकर्म में भोजपुरी गायको द्वारा सांस्कृतिक कार्यकर्म प्रस्तुत किया गया। छात्र छात्राओं ने भी कार्यकर्म में भागीदारी निभाई।
इस मौके पर ज्योति साह, अमरजीत पासवान, अजीत गोयल, श्रेयाश्वेता ओझा, प्रिया सिंह, मुसरत यास्मीन, आदिल अशरफ, गीतांजलि सिंह, अभिषेक दुबे, आयुष पांडे, आर्यन सिंह, शिवाजी यादव, ओमप्रकाश यादव, आदि मौजूद रहे।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad