नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
09 नवम्बर 2022:
बलिया चंद्र ग्रहण के बाद भृगु की नगरी में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दरअसल आज कार्तिक पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण लगा था देर शाम चंद्र ग्रहण खत्म होने के बाद शहर में स्थित बाबा श्री भृगु बाबा मंदिर परिसर में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम और भव्य आरती का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

श्रद्धालुओं ने दीपक जलाकर साल के आखिरी चंद्रग्रहण को विदा किया। इस दौरान मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने भगवान भृगु समेत तमाम देवी देवताओं की पूजा अर्चना की। इसके बाद आयोजकों के द्वारा भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया।

जहां हजारों की संख्या में दीपक जलाए गए श्रद्धालुओं ने भी इस दीपोत्सव कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया।

आतिशबाजी से आकाश जगमग आ उठा। भगवान शिव की भव्य आरती के बाद लोगों ने जमकर भगवान भृगु और शिव, पार्वती के जयकारे लगाए।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad
