नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
04 नवम्बर 2022:
बलिया काजीपुरा में स्थित क्रिसेंट पब्लिक स्कूल में यातायात माह के अंतर्गत बच्चों को यातायात इंस्पेक्टर विश्वदीप सिंह के द्वारा किया गया जागरूक! उन्हें बच्चों के बीच यह अपील ,वादा कराया की जब आपके गार्जियन या अन्य कोई आपको बाहर बाइक या फोरव्हीलर घुमाने के लिए ले जाता है।
तो आप लोग उनसे गीत कीजिए कि हेलमेट लगा ले और फोरव्हीलर चला रहे हैं सिटबेल्ट बांध ले ! क्योंकि यह जिंदगी बड़ी अनमोल है ।
आपकी सुरक्षा आपके हाथ में है इस दौरान प्रिंसिपल इरम मैम, विद्यालय के उप प्रबंधक डॉक्टर असद अहमद व विद्यालय के समस्त अध्यापक गण मौजूद रहे!
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad