नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
04 नवम्बर 2022:
आज छात्रसंघ चुनाव कराने हेतु अनशन पर बैठे छात्र नेताओं का तीसरा दिन रहा और आज अनशन पर बैठे छात्र नेताओं के सम्मान में टी. डी कॉलेज के छात्र और छात्राएं अपने कक्षा का बहिष्कार कर छात्र नेता के साथ सैकड़ों की संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
और जिलाधिकारी को ज्ञापन दे कर कहा की यदि छात्रसंघ चुनाव की तिथि जल्द से जल्द घोषित नहीं हुआ तो हमलोग जनपद स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे इस मौके पर पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक नागेंद्र बहादुर सिंह झुन्नू ने कहा की यदि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो जल्द छात्र कर्फ्यू का भी ऐलान होगा और अनशन स्थल पर निर्णय लिया गया की कल दिनांक 04/11/2022 को जनपद के सभी महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र एवम छात्राएं अपने कक्षा का बहिष्कार करेंगे।
इस मौके पर तमाम छात्र छात्राएं और टी. डी कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष शिप्रांत सिंह , अविनाश सिंह नंदन , आदित्य प्रताप सिंह योगी , राजदीप सिंह , तेज प्रताप सिंह , हिमांशु सिंह आशीष यादव, मदनी नसीम , अनुराग पटेल आदि छात्र नेता मौजूद रहे!
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad